भाई-बहन के रिश्ते भी कई बार ग्रहों की स्थितियों पर निर्भर करते हैं. राशि के आधार पर भी भाई बहनों के बीच संबंध बिगड़ या बन सकते हैं. अगर आपका संबंध अपने भाई-बहन से अच्छा नहीं है, तो इसे बेहतर कैसे किया जाए, किन ग्रहों की उपासना से संबंध ठीक होंगे, ये हर किसी के मन में सवाल होगा. क्यों आती हैं भाई बहनों के बीच रिश्ते में दूरियां, देखें चाल चक्र, शैलेंद्र पांडेय के साथ.
In our latest and special show, astrologer Shailendra Pandey will discuss how to make a strong bond between Brother-Sister. Follow the simple and easy tips.