आज जून का जून का पहला उपछाया चंद्रग्रहण है. इसकी शुरुआत 5-6 जून की मध्य रात्रि में होगा. यह 05 तारीख को रात्रि 11.15 पर आरम्भ होगा और 06 जून को प्रातः 02.34 पर समाप्त होगा. ज्योतिष के अनुसार यह ग्रहण वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में होगा. यह ग्रहण भारत वर्ष में दृश्य होगा. यह ग्रहण चन्द्रमा का उपछाया ग्रहण है. यह सामान्य रूप से देखा नहीं जा सकेगा. इसमें चन्द्रमा पर केवल छाया की स्थिति रहेगी. चूंकि इसमें चन्द्रमा सामान्य रूप से नहीं देखा जा सकेगा. अत: इसमें किसी के लिए कोई भी सूतक के नियम लागू नहीं होंगे. देखिए चाल चक्र.
Today is the second lunar eclipse of the year 2020. It will start from midnight today, from 11:15 pm on June 5 to 2:34 am on June 6. According to the astrologer, the lunar eclipse will be in the Zodiac sign and Jyestha constellation. Watch the Chaal Chakra.