चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे चन्द्रमा के लक्षण के बारे में. नवग्रहों में सूर्य के बाद, ज्योतिष में सर्वाधिक महत्वपूर्ण ग्रह चन्द्रमा है. ज्योतिष में चन्द्रमा के बिना कोई गणना नहीं की जा सकती इसलिए चंद्रमा का ज्योतिष में एक प्रमुख स्थान है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से चन्द्रमा गुरुत्वाकर्षण शक्ति और सारी पृथ्वी के जल तत्त्व को नियंत्रित करता है. मानव का मन और भावनायें चन्द्रमा का ही क्षेत्र है. अगर चन्द्रमा को नियंत्रित किया जा सके तो निश्चित रूप से मानसिक दशा से अपार मजबूती पायी जा सकती है. चन्द्रमा का सम्बन्ध पेट और ह्रदय के रोग, एसिडिटी, नींद, आलस्य, मानसिक स्थिति, फूल, सुगंध, चांदी, गन्ना, माता, जलीय यात्रा और शासन प्रशासन से होता है. साथ ही इस एपिसोड में हम बात करेंगे आपके दिन को कैसे भाग्यशाली बनाएं और बताएंगे आपकी राशियों की सटीक भविष्यवाणी. देखिए चाल चक्र.
Today in Chaal Chakra Pandit Shailendra Pandey will tell you about the symptoms of the moon. After the Sun in the Navagrahas, the most important planet in astrology is the moon. In astrology, no calculation can be done without the moon, therefore the moon has a prominent place in astrology. Our astrologer Shailendra Pandey will also predict your daily horoscope, watch Chaal Chakra.