आज चाल चक्र में हम बात करेंगे भाद्रपद में सूर्य की उपासना के बारे में. सूर्य हमारे जीवन और प्राण के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. हमारा स्वास्थ्य, हमारे रिश्ते और हमारा मान सम्मान सूर्य पर निर्भर करता है. सावन से लेकर कार्तिक तक सूर्य विशेष कमजोर रहता है. इसीलिए इस दौरान बीमारियां, बेरोजगारी और मान सम्मान की समस्या पैदा हो जाती है. सिर्फ सूर्य देव की उपासना से ही हम मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से ठीक रह सकते हैं. साथ ही चाल चक्र में पंडित शैलेंद्र पांडेय आपको बताएंगे आपकी राशि की सटीक भविष्यवाणी. देखिए चाल चक्र.
Today in Chaal Chakra Pandit Shailendra Pandey will tell you about the Sun and how it affects our life. You will also get some easy tips that will improve your luck and astrological stars. Our astrologer Shailendra Pandey will also predict your daily horoscope, watch Chaal Chakra.