चाल चक्र के इस विशेष एपिसोड में पंडित सैलेंद्र पांडेय आपको बताएंगे कि आपके भवन का मुख्य द्वार का महत्व क्या है. घर के मुख्य द्वार को खुशियों का प्रवेश द्वार माना जाता है. यहीं से घर में सम्पन्नता और समृद्धि आती है. इसी स्थान से घर में रहने वाले लोगों का भाग्य निर्धारित होता है. मुख्य द्वार अगर ठीक न हो तो घर में कभी भी खुशियां नहीं आ सकती. घर के मुख्य द्वार को शुभ और उत्तम बनाये रखने के लिए तमाम वस्तुएं लगाई जाती हैं. इन वस्तुओं को अगर सही तरीके से लगाया जाय तो खूब लाभ हो सकता है. साथ में जानिए राशियों की सटीक भविष्यवाणी. देखें वीडियो.
In this episode of Chaal Chakra, astrologer Shailendra Pandey will tell you about the importance of main gate of your building. Along with this, Shailendra will give you simple and easy tips to make your day fortunate and according to your zodiac sign, what to do and what not to do. Watch the video to know more.