चाल चक्र के इस एपिसोड में बात करेंगे आषाढ़ की गुप्त नवरात्रि के महत्व के बारे में. सामान्यतः हम लोग वर्ष में पड़ने वाले केवल दो नवरात्रों के बारे में जानते हैं. चैत्र या वासंतिक नवरात्र और आश्विन या शारदीय नवरात्र. इसके अतिरिक्त दो और नवरात्र भी हैं जिनमे विशेष कामनाओं की सिद्धि की जाती है. कम लोगों को इसका ज्ञान होने के कारण या इसके छिपे हुए होने के कारण इसको गुप्त नवरात्र कहते हैं. वर्ष में दो बार गुप्त नवरात्रि आती है. देखें चाल चक्र.