सीढ़ियां किसी भी घर की उन्नति से सम्बन्ध रखती हैं. यह जीवन के उतार चढ़ाव से सम्बन्ध रखती हैं. सीढ़ियां अगर घर के बाहर हों तो यह शुक्र से सम्बन्ध रखती हैं. अगर घर के अंदर हों तो तो यह मंगल से सम्बन्ध रखती हैं. वैसे कुल मिलाकर सीढ़ियों का सम्बन्ध राहु केतु से होता है. गलत सीढ़ियां जीवन में आकस्मिक समस्यायें पैदा कर देती हैं. इनके कारण बिना वजह राहु केतु प्रभावित हो जाते हैं. सीढ़ियों के निर्माण में किन बातों का ध्यान रखना चाहिये? देखें चाल चक्र.
In this episode of Chaal Chakra, we will talk about the significance of Vastu Shastra. Stairs are an important part of a house but do you about its Vastu significance? The construction of stairs in a house should be according to Vastu Shastra. Also know your daily horoscope. Watch the video for more details.