चाल चक्र में आज बात करेंगे योगों की. ज्योतिष में इनका बड़ा महत्व होता है. मंगल और राहु का योग होने से अंगारक योग बनता है. मंगल अग्नि तत्त्व का ग्रह है और राहु सामान्यतः वायु तत्त्व को प्रभावित करता है. अग्नि और वायु के संयोग से, आग भड़कती है और विस्फोट जैसी स्थितियां बनती हैं. शल्य चिकित्सा और दुर्घटना की सम्भावना बन जाती है. यह क्रोध भी बढ़ाता है और हिंसा की तरफ भी ले जाता है. अलग-अलग राशियों पर इसके अलग-अलग प्रभाव होते हैं. इसलिए इसके उपाय भी अलग अलग ही किये जाएंगे. देखें रिपोर्ट.
In this episode of Chaal Chakra, astrologer Shailendra Pandey will tell you about the significance of yog in jyotish. Also, know your astrological predictions for the day. Watch the video for more.