चाल चक्र के इस एपिसोड में बात करेंगे सूर्य की. ज्योतिष में सबसे ज्यादा अहम दो ग्रह माने जाते हैं, एक है सूर्य और दूसरा चंद्रमा. इसीलिए सूर्य को पिता और चंद्रमा को माता कहा जाता है. सूर्य और चंद्रमा की स्थितियों में हुआ परिवर्तन हमारी जिंदगी पर भी असर डालता है. सूर्य देव 16 अगस्त को सिंह राशि में प्रवेश कर रहा है. इस राशि में सूर्य की स्थिति उत्तम मानी जाती है. सूर्य अपने ही घर में रहेंगे और काफी मजबूत होंगे. यहां पर सूर्य के ऊपर बृहस्पति की दृष्टि रहेगी. वैसे कुल मिलाकर यह स्थिति ठीक रहेगी. इसका प्रभाव लगभग एक माह तक बना रहेगा. अलग-अलग राशियों पर इस राशि परिवर्तन के प्रभाव होंगे. और जानने के लिए देखें ये वीडियो.
In this episode of Chaal Chakra astrologer pandit, Shailendra Pandey will give you tips to success tips to follow for 16 August. Today Surya is changing its Rashi. How this will affect your life? To know watch this video. Also, know your daily horoscope and good luck in this episode of Chaal Chakra.