scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: सावन में होगा कुंडली के शाप का नाश!

चाल चक्र: सावन में होगा कुंडली के शाप का नाश!

चाल चक्र के इस एपिसोड में बात करेंगे शाप की. शाप क्या होता है, आम जीवन में इसे कैसे समझा जाएगा? किसी व्यक्ति के द्वारा किये किये गए दुष्कर्मों के कारण उसे एक अवधि तक इसका फल भोगना पड़ता है. कभी कभी यह फल इतना ज्यादा कठोर होता है कि जन्म जन्मान्तर तक पीछा करता रहता है. जब किए गए दुष्कर्मों के फल के कारण और निवारण का पता न हो तो यह शाप होता है. दुनिया में तमाम तरह के शाप होते हैं, जो अलग-अलग कारणों से पैदा हो जाते हैं. शाप कैसा भी हो और कोई भी हो , सिवाय शिव के उसका निवारण कोई नहीं कर सकता. देखें वीडियो.

In this episode of Chaal Chakra astrologer Pandit Shailendra pandey will tell you about Shaap. He will also give you some tips to make your day fortunate. Also know your daily horoscope and good luck tips in this show.

Advertisement
Advertisement