scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: जानें शनि की समस्याओं के सरल समाधान

चाल चक्र: जानें शनि की समस्याओं के सरल समाधान

शनि मानव जीवन में कर्म और उसके फल से सम्बन्ध रखता है. बिना शनि की कृपा के में कोई भी व्यक्ति आजीविका नहीं पा सकता. शनि की कृपा के बिना न तो विवाह होता है और न ही संतान होती है. शनि व्यक्ति को आध्यात्मिक और भौतिक उपलब्धि भी देता है. अगर शनि ठीक हो तो बिगड़े काम बन जाते हैं और अगर शनि खराब हो तो बने हुए काम या तो बिगड़ जाते हैं या रुक जाते हैं. ज्योतिर्विद शैलेन्द्र पांडेय बता रहे हैं शनि की समस्याओं के सरल समाधान.

Shani deals with karma. No person can get a livelihood without the grace of Shani. Shani also gives spiritual and physical achievement to a person. If Saturn is in a good state then bad things become good and if Saturn is bad then problems start. Shailendra Pandey is telling simple solutions to the problems of Saturn.

Advertisement
Advertisement