चाल चक्र के इस विशेष एपिसोड में पंडित सैलेंद्र पांडेय से जानिए क्या है पीपल का शनि कनेक्शन, कैसे मिलेगा लाभ. पीपल का वृक्ष हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र माना जाता है. मुख्य रूप से इसको भगवान विष्णु का स्वरुप मानते हैं. इसके पत्तों, टहनियों यहां तक कि कोपलों में भी देवी देवताओं का वास माना जाता है. पीपल के वृक्ष के गुण शनि से काफी मिलते जुलते हैं. पीपल से सम्बन्ध रखने वाले पिप्पलाद मुनि ने ही शनि को दंड दिया था तबसे माना जाता है कि, पीपल की वृक्ष की पूजा करने से शनि की पीड़ा शांत होती है. देखें वीडियो.