आज चाल चक्र के इस एपिसोड में हम बात करेंगे, क्या हैं तिलक लगाने के नियम और तिलक लगाने से कैसे आपके ग्रह मजबूत होंगे? तिलक लगाना हिन्दू परम्परा में प्रयोग किया जाने वाला एक विशेष कार्य है. बिना तिलक लगाये, न तो पूजा की अनुमति होती है और न ही पूजा संपन्न मानी जाती है.