scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने का क्या होगा राशियों पर प्रभाव, जानें

चाल चक्र: सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने का क्या होगा राशियों पर प्रभाव, जानें

सूर्य का किसी राशी में प्रवेश संक्रांति कहलाता है. जब सूर्य मीन राशी में प्रवेश करते हैं तो इसे मीन संक्रांति कहा जाता है. मीन राशी बृहस्पति की जलीय राशी है और इसमें सूर्य का प्रवेश विशेष परिणाम पैदा करता है. बीमारियां और रोग बढ़ते हैं, लोगों के मन में खूब सारी चंचलता आ जाती है. इस समय ज्योतिषीय कारणों से शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं. अतः इसे मीन मलमास (खरमास) भी कहते हैं. देखें इसका प्रभाव बाकि राशियों पर कैसा रहेगा.

Advertisement
Advertisement