scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: पर्स में कौन सी पांच चीज़ें जरूर रखें?

चाल चक्र: पर्स में कौन सी पांच चीज़ें जरूर रखें?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे कि अपने पर्स में कौन सी पांच चीज़ें जरूर रखें? पर्स सामान्यतः धन रखने के लिए प्रयोग किया जाता है. कुल मिलाकर यह भी धन रखने का स्थान ही है. अतः पर्स का प्रयोग करने में कुछ सावधानी रखनी चाहिए. इससे धन का आगमन सरलता से हो पाएगा और आपको धन का अभाव नहीं होगा. पर्स में पांच विशेष वस्तुएं जरूर रखें. पर्स में अपने गुरु या देवी देवताओं के चित्र न रखें. अपने परिवार का चित्र रख सकते हैं. चाहें तो ॐ या स्वस्तिक का प्रतीक रख सकते हैं. अगर सही तरीके से पैसे रक्खेंगे तो धन का अपव्यय नहीं होगा. जो भी चित्र या प्रतीक रक्खें, वो कटा फटा न हो. इसके अलावा पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानिए अपना दैनिक राशिफल. साथ ही इस एपिसोड में आप जानेंगे आज का पंचांग और कई सारी लकी टिप्स. देखिए चाल चक्र.

Today in Chaal Chakra Pandit Shailendra Pandey will tell you which 5 items must be kept in the purse. We will also talk about how these these small things affect our luck, wealth and your astrological stars. Our astrologer Shailendra Pandey will also predict your daily horoscope and give us few luck tips. Watch Chaal Chakra.

Advertisement
Advertisement