व्यक्ति को जीवन में केवल धन और भोजन नहीं चाहिए. लोगों को धन, भोजन और मकान के साथ नाम और यश भी चाहिए. चाल चक्र में देखिए ज्योतिष में यश और अपयश के योग क्या हैं? इसमें किन ग्रहों की भूमिका होती है. साथ में जानिए कब व्यक्ति को जीवन में खूब नाम यश मिलता है और जीवन में यश प्राप्ति के लिए क्या उपाय करें? पंडिच शैलेंद्र पांडेय से जानिए आपका दैनिक राशिफल और आज का पंचांग.