scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: क्या है परलोक का सच?

चाल चक्र: क्या है परलोक का सच?

आज चाल चक्र में हम बात करेंगे कि क्या कोई दूसरा लोक है? क्या दूसरे लोक में भी लोग रहते हैं? भौतिक जगत के साथ ही एक सूक्ष्म जगत भी होता है. यह हमें सामान्य आंखों से नहीं दिखता या तो यह हमें ध्यान के माध्यम से दिखता है या कभी कभी किसी आवेग में दिख जाता है. इस सूक्ष्म जगत में भी तमाम लोग रहते हैं. परन्तु उनके पास पृथ्वी तत्व नहीं होता, अतः उन्हें भी देख पाना आसान नहीं होता. इसके अलावा पंडित शैलेंद्र पांडेय बताएंगे आपका दैनिक राशिफल और साथ ही देंगे कुछ लकी टिप्स. देखिए चाल चक्र.

Today in Chaal Chakra we will talk about another world. We will try to find out that do people live in paradise? How can we see and meet people from another world? Our astrologer Shailendra Pandey will also give you some lucky tips and your daily horoscope. Watch Chaal Chakra.

Advertisement
Advertisement