scorecardresearch
 
Advertisement

जूते-चप्पलों के रंग से है शनि और राहु का संबंध! रंग-बिरंगे फुटवियर पहनते वक्त ये रखें ध्यान

जूते-चप्पलों के रंग से है शनि और राहु का संबंध! रंग-बिरंगे फुटवियर पहनते वक्त ये रखें ध्यान

फैशन में लोग तमाम रंगों के जूते पहनते हैं. अलग अलग रंग के जूते अलग अलग ग्रहों से सम्बन्ध रखते हैं. वैसे पैरों के हिसाब से शरीर में निचला स्थान शनि का है. जूते चप्पल से शनि और राहु, दोनों का सम्बन्ध है. इसलिए पैरों में काले, भूरे या नीले रंग के जूते ज्यादा उत्तम माना जाता है. ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडे के अनुसार अन्य किसी रंग का जूता पहनें तो ये देख लें कि कहीं उस रंग का ग्रह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण तो नहीं है. भूलकर भी पैरों में पीले रंग के जूते चप्पल न पहनें. इससे अपयश, दरिद्रता और बाधा पैदा होगी. देखें वीडियो.

People wear many colours of shoes in fashion. According to astrology, both Shani and Rahu are related to footwear Therefore, black, brown or blue shoes are considered more suitable for the feet. Here astrologer Shailendra Pandey will tell us about the colour of the shoe that is good for us. For further information watch this video.

Advertisement
Advertisement