शनि, राहु और केतु को पाप ग्रह माना जाता है. ये जीवन को पाप कर्म या पाप भावना की तरफ प्रेरित करने की क्षमता रखते हैं. इनके बुरे प्रभाव में आकर बिना इच्छा के भी व्यक्ति पाप कर्मों की और चला जाता है, परन्तु कभी कभी यही पाप ग्रह अत्यंत शुभ हो जाते हैं और व्यक्ति को पुण्य तथा मुक्ति की और ले जाते हैं. जानिए कैसे.
Saturn, Rahu, and Ketu are considered sin planets. They have the ability to take your life towards bad karma. Under their bad influence, a person, unwillingly or unknowingly, goes on to commit sinful deeds, but sometimes these sinful planets become very auspicious and lead the person towards virtue and liberation.