scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: शिवरात्रि पर चार पहर की पूजा क्यों मानी जाती है विशेष?

चाल चक्र: शिवरात्रि पर चार पहर की पूजा क्यों मानी जाती है विशेष?

इस एपिसोड में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडे बताएंगे की शिवरात्रि के दिन शिव पूजन का विशेष महत्व क्यों होता है. इस दिन का हर क्षण शिव कृपा से भरा होता है. वैसे वैसे तो ज्यादातर लोग प्रातःकाल पूजा करते हैं, परन्तु शिवरात्रि पर रात्रि की पूजा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है. उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है चार पहर की पूजा .यह पूजा संध्या से शुरू करके ब्रह्ममुहूर्त तक की जाती है. यह पूजा मुख्यतः जीवन के चारों अंगों को नियंत्रित करती है. इससे धर्म अर्थ काम और मोक्ष सब प्राप्त हो जाते हैं. हर पहर की पूजा का विशेष विधान है, जिसका पालन करने से विशेष लाभ होता है. इस बारे में अन्य जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement