इस खास एपिसोड में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडे बताएंगे कि ग्रहण योग क्या है साथ ही इसका प्रभाव क्या है. साथ ही वह बताएंगे कि सूर्य और चंद्रमा के ग्रहण का योग का एक दूसरे से कितना अलग है और इसका क्या दुष्प्रभाव हैं इस बारे में भी जानकारी देंगे. शैलेंद्र पांडे बताएंगे कि कैसे इन ग्रहों से जीवन की शुभता पर ग्रहण लग जाता है . इस दौरान वह जीवन में इन सभी विपरीत परिस्थितियों से निपटने का उपाय बताएंगे. अन्य जानकारियों के लिए देखें ये वीडियो.
In this special episode, astrologer Shailendra Pandey will tell us what is eclipse yog and what is its side effect. Also, he will tell us what is difference between the eclipse of the sun and the moon. Shailendra Pandey will also explain how to deal with all these adverse situations in life due to the eclipse. Watch this video for more information.