हनुमान जी कलयुग के सबसे प्रभावशाली देव माने जाते हैं. माना जाता है कि ये चिरंजीवी हैं और आज भी जीवित हैं .अपनी अद्भुत और कठोर भक्ति के कारण इनको अष्टसिद्धि और नवनिधि का वरदान मिला. इसी वरदान और अपने ईष्ट श्रीराम की कृपा के कारण हनुमान जी अपने भक्तों के कष्ट हरने में सक्षम हैं .इनकी उपासना तुरंत फलदायी होती है और हर तरह के संकट का नाश करती है. हनुमान जी की उपासना में एक तरीका इनके द्वादश (बारह) नाम के पाठ का भी है. देखें वीडियो.
Hanuman is considered to be the most influential lord of Kalyug. It is believed that he is Chiranjeevi and is still alive. Due to his hard devotion, he received the blessings of Ashtasiddhi and Navnidhi. By worshipping Hanuman one can get rid of every kind of crisis. For more information watch the video.