हमारे जीवन में घटना वाली घटनाओं के संकेत लगातार किसी न किसी रूप में मिलते रहते हैं. अगर ये संकेत सकारात्मक हैं तो शकुन और अगर नकारात्मक हैं तो अपशकुन होते हैं. रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथों में भी इसका उल्लेख पाया जाता है. शकुन और अपशकुन कोई शुभ या अशुभ प्रभाव पैदा नहीं करते, ये केवल इस बात की सूचना देते हैं कि उस कार्य में भाग्य आपकी कितनी सहायता करेगा. देखें ज्योतिर्विद शैलेन्द्र पांडेय बता रहे हैं शुभ-अशुभ से जुड़ी बातें.
Good and bad omens are also found in texts like Ramayana and Mahabharata. Good and bad omen do not produce any auspicious or inauspicious effects, they only inform how much luck will help you in that work. Jyotirvid Shailendra Pandey is telling things related to auspicious and inauspicious.