scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: क्या है फेंगशुई और कैसे है ये भारतीय वास्तुशास्त्र से अलग, समझें

चाल चक्र: क्या है फेंगशुई और कैसे है ये भारतीय वास्तुशास्त्र से अलग, समझें

फेंगशुई को चीनी वास्तुशास्त्र कहा जा सकता है. इसमें मुख्य रूप से सकारात्मक ऊर्जा "ची" पर जोर दिया जाता है. फेंगशुई ऊर्जा को नियंत्रित करने के सिद्धांत पर काम करती है. इसमें बहुत सारी चीजों का प्रयोग करके ऊर्जा को ठीक किया जाता है जैसे - ड्रैगन , फीनिक्स , टर्टल , लाफिंग बुद्धा आदि. इसका विस्तार अब केवल चीन तक सीमित नहीं है, यह अमेरिका और एशिया में तेजी से फैलता जा रहा है. जानें ये भारतीय वास्तुशास्त्र से कैसे अलग है.

Feng Shui can be called Chinese Vastushastra. In this, the emphasis is mainly on the positive energy "chi". In Feng energy is used by using many things like - Dragon, Phoenix, Turtle, Laughing Buddha, etc. Know how it is different from Indian Vastushastra. Watch Chal Chakra.

Advertisement
Advertisement