शनि और चन्द्र का सम्बन्ध हो तो कुंडली में विष योग बनता है. चन्द्रमा बहुत जल्दी नकारात्मकता ग्रहण करता है. शनि उस नकारात्मक प्रभाव को स्थाई और मजबूत कर देता है. राहु उस प्रभाव को लम्बे समय तक नकारात्मक बनाये रखता है. यह योग शनि का नकारात्मक योग है जो जीवन को बुरी तरह छिन्न भिन्न कर देता है. जानें किन दशाओं में बनता है ये योग.
If there is a relation between Saturn and Moon, then Vish Yoga is formed in the horoscope. The Moon absorbs negativity very quickly. Saturn makes that negative effect permanent and strong. Rahu keeps that effect negative for a long time. This yoga ruins life badly. Know under what conditions this yoga is formed.