इस खास शो में प्रख्यात ज्योतिर्विद शैलेंंद्र पांडे बताएंगे कि सूर्य और बुध का शिक्षा से क्या संबंध है. साथ ही वह बताएंगे कि शिक्षा में कब बाधाएं उत्पन्न होती है और इन बाधाओं को दूर करने के उपाय क्या है. इसके अलावा वह बताएंगे कि कब शिक्षा में सफलता की स्थिति बन जाती है. वहीं इस बारे में भी जानकारी देंगे इस क्षेत्र में सफलता पाने के लिए क्या उपाय होना चाहिए. शैलेंद्र पांडे यह भी बताएंगे अगर आपको मधुमेह की समस्या है तो किन तरीकों इसका प्रभाव कम या दूर किया जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
In this special show, astrologer Shailendra Pandey will tell us what is the relation between Sun and Mercury with education. At the same time, he will tell what is the solution to overcome the problems created in education. Shailendra Pandey will also inform about the measures to reduce the effect of diabetes. Watch video.