कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी (Dev uthani ekadashi 2020) कहा जाता है. इस बार देवउठनी एकादशी बुधवार, 25 नवंबर को है. ज्योतिषविदों के मुताबिक, इस बार देव उठनी के दिन राशिनुसार कुछ विशेष उपाय करने से बड़ा लाभ मिल सकता है. ये मामूली से उपाय आपके जीवन के बड़े संकटों को समाप्त कर सकते हैं. इस पर देखें चाल चक्र.
Astrologer Shailendra Pandey will tell you about Devuthani Ekadashi, Also know some remedies to get blessings. If today is your birthday, Wish you a very happy birthday at first. Watch Chaal Chakra for more details.