अगर आपसे पूछा जाए कि आपका सबसे अच्छा दोस्त कौन है तो आप जरूर किसी का नाम बताएंगे. लेकिन ऐसा नहीं है. जीवन में सबसे अच्छा दोस्त होता है, जो हर घड़ी में आपके साथ रहता है. मुश्किल से मुश्किल घड़ी में आपका साथ निभाता है, वह है ईश्वर. इसलिए हमारे शास्त्र कहते हैं त्वमेव माता च पिता त्वमेव. तो आप अपना बेस्ट फ्रैंड भगवान को बना सकते हैं. सबसे अच्छा दोस्त भगवान कृष्ण से बेहतर कोई नहीं. कैसे भगवान को अपना सबसे अच्छा दोस्त बनाएं, चाल चक्र में हम आपको बताएंगे. देखिए चाल चक्र, शैलेंद्र पांडेय के साथ.
As per Hindu mythology, it is believed that your wished will get fulfilled if you worship Lord Krishna on Janmashtami. In the latest episode of Chaal Chakra astrologer Shailendra Pandey will talk about the benefits of friendship with Lord Krishna. Also know what stars have in store for you and good luck tips.