scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है हरितालिका तीज का महत्व, जानें शीघ्र विवाह के अचूक उपाय

क्या है हरितालिका तीज का महत्व, जानें शीघ्र विवाह के अचूक उपाय

हरितालिका तीज को हरतालिका भी कहा जाता है. इसका सम्बन्ध शिव से है और हर शिव का नाम है, अतः हरतालिका तीज ज्यादा उपयुक्त है. इस पर्व को भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि को मनाया जाता है,महिलाएं इस दिन निर्जन व्रत रखने का संकल्प लेती हैं. मुख्य रूप से यह पर्व मनचाहे और योग्य पति को प्राप्त करने का है, हालांकि कोई भी स्त्री इस व्रत को रख सकती है. इसी दिन हस्तगौरी नामक व्रत को करने का विधान भी है जिसको करने से सम्पन्नता की प्राप्ति होती है. इस बार हरितालिका तीज 21 अगस्त को है.

Advertisement
Advertisement