प्रत्येक ग्रह की एक विशेष तरंग और गंध होती है. मन्त्रों का जाप, रत्न और दान आदि इन्हीं तरंगों पर निर्भर करते हैं. पौधे लगाना और उनकी उपासना करना भी ग्रहों के नियंत्रण का एक सरल और अचूक उपाय है. ग्रहों के इन्ही तरंगों और रश्मियों को नियंत्रित करने के लिए ही विशेष तरह के पौधे लगाये जाते हैं. पौधे दो तरह से लगाये जा सकते हैं. ग्रहों और आवश्यकता के अनुसार गलत तरह से पौधे लगाने से बिना किसी कारण के भी बाधाओं की शुरुआत हो सकती है. देखें चाल चक्र.
Each planet has a special wave and smell. Planting plants and worshiping them is also a simple and sure way to control the planets. To control these waves of the planets, special types of plants are planted. Plants can be planted in two ways. Watch Chal Chakra and know how plants are connected to planets and astrology.