इंसान अपनी जिंदगी में अलग-अलग बीमारियों से जूझता रहता है. कुछ बीमारियां ठीक होती हैं, लोग बीमारियों से लड़ते हैं और आगे बढ़ते हैं. आज कल जिस समस्या की सबसे ज्यादा बात होती है वह है दर्द की समस्या. लोग दर्द से जूझते हुए ये सवाल करते हैं कि दर्द से मुक्ति कैसे मिले? दर्द की समस्या के पीछे कौन से ग्रह जिम्मेदार हैं, दर्द का ज्योतिषीय कनेक्शन क्या है, देखिए बेहद खास कार्यक्रम, चाल चक्र, शैलेंद्र पांडेय के साथ.