scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: कैसे बन जाते हैं अपशब्द बोलने के योग और कैसे ठीक करें ये आदत, जान‍िए

चाल चक्र: कैसे बन जाते हैं अपशब्द बोलने के योग और कैसे ठीक करें ये आदत, जान‍िए

शास्त्रों में कहा गया है क‍ि शब्द ही ब्रह्म हैं. हर शब्द ईश्वर का ही अंश है. इसल‍िए जीवन में सोच-समझकर शब्दों को प्रयोग करना चाह‍िए. समस्या तब होती है जब क‍िसी तनाव में आकर अपशब्दों को प्रयोग करते हैं. अपशब्दों को प्रयोग कुछ लोग सामान्यत: भी करते हैं. हर बात के बीच में गाली देते हैं तो कुछ क्रोधित होने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हैं. लेक‍िन अपशब्दों को आपकी जिंदगी पर क‍िस प्रकार से पडता है, चाल चक्र में इसपर आज बात करेंगे. पंड‍ित शैलेंद्र पांड बताएंगे क‍ि अपशब्द बोलने के योग कैसे बन जाते हैं? अपशब्द बोलने के परिणाम क्या होते हैं? अपशब्द बोलने की आदत को कैसे ठीक करें?

In this episode of Chaal Chakra, astrologer SHailendra Pandey will tell you about Unparliamentary language Yog. We will also tell you about what stars have for you today and daily horoscope. Watch video.

Advertisement
Advertisement