पांच तरह की विशेष चीज़ों को मिलाकर पंचामृत का निर्माण किया जाता है. वे चीजें हैं- दूध, दही, मधु, शक्कर, घी. अलग-अलग तरह से पंचामृत देवी देवताओं को अर्पित करने और निर्माण करने की परंपरा है परन्तु मुख्य रूप से श्री हरि की पूजा में इसका विशेष प्रयोग होता है. बिना पंचामृत के श्री हरि या इनके अवतारों की पूजा नहीं हो सकती. पंचामृत के विशेष प्रयोग से तमाम समस्याएँ दूर की जा सकती है. इस पर देखें चाल चक्र.
Panchamrit is a concoction of five ingredients-Milk, Curd, Honey, Sugar, and Ghee, typically used during a Pooja in Hindu religion. In this episode of Chaal Chakra, know all about Panchamrit and it's importance. Watch the video.