आज चाल चक्र के बारे में बात करेंगे मई के महीने में किस्मत का हाल कैसा रहने वाला है. हम आपको बताएंगे मई में ग्रहों की स्थिति कैसी रहने वाली है. इस माह के आरम्भ में स्वास्थ्य की स्थितियों में गिरावट आयेगी. हालांकि 15 मई से स्थितियों में सुधार होता जाएगा. समुद्र तटीय इलाकों में प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति भी बनती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
In this episode of Chaal Chakra, we will talk about the astrological predictions of May 2021. We will tell you what stars have stored in for you in the month of May. Watch the video for more information.