scorecardresearch
 
Advertisement

Monthly Horoscope for July 2021: जुलाई में कैसा रहेगा किस्मत का हाल, जानें 12 राशियों का भाग्यफल

Monthly Horoscope for July 2021: जुलाई में कैसा रहेगा किस्मत का हाल, जानें 12 राशियों का भाग्यफल

जुलाई महीने की शुरुआत मीन लग्न में हो रही है और इस दिन चन्द्रमा मीन राशि में ही विद्यमान हैं. चन्द्रमा इस दिन शनि की दृष्टि में भी हैं. बुध और राहु आरम्भ में एक साथ रहेंगे. शनि और मंगल का दृष्टिगत सम्बन्ध भी बना रहेगा. पूरे माह में शनि और बृहस्पति की चाल उलटी रहेगी. इस माह के आरम्भ में स्वास्थ्य की स्थितियां मध्यम रहेंगी. महीने के मध्य से एकदम से बीमारियां बढ़ सकती हैं. इस महीने में प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति बन रही है. देश की राजनीति में बड़े परिवर्तन हो सकते हैं. पड़ोसी देशों के साथ बड़े तनाव की स्थिति बन सकती है. इस महीने में किसी प्रख्यात व्यक्ति का निधन हो सकता है. देखें 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा जुलाई का महीना.

We have entered the month of July. What does your luck for the month of July 2021 look like? Check out the astrology predictions and find out in this monthly horoscope for Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, and Pisces.

Advertisement
Advertisement