नवदुर्गा का नवां स्वरुप माँ सिद्धिदात्री का है. इनकी पूजा उपासना करने से समस्त प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती हैं तथा व्यक्ति को जीवन में हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. नवमी के दिन अगर केवल इन्ही की पूजा कर ली जाय तो व्यक्ति को सम्पूर्ण देवियों की पूजा का फल मिल सकता है. नवमी के दिन इन्ही की कृपा और शक्तियां लेकर भगवान राम का जन्म हुआ था. इस बार माता सिद्धिदात्री और भगवान राम की पूजा 21 अप्रैल को की जायेगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Navratri is a nine-day festival in which nine forms of Goddess Durga are worshipped. In this video of Chaal Chakra, we will talk about the significance of the ninth form of the goddess Durga. Watch the video to know more.