मां भगवती का वह स्वरुप जिससे संसार को भरण पोषण और अन्न वस्त्र मिल रहा है, अन्नपूर्णा स्वरुप है. माना जाता है कि दुनिया में समस्त प्राणियों को भोजन माँ अन्नपूर्णा की कृपा से ही मिल रहा है. भगवान शिव चूंकि समस्त सृष्टी का नियंत्रण अपने परिवार की तरह करते हैं, अतः उनके इस परिवार की गृहस्थी मां अन्नपूर्णा चलाती हैं. मां अन्नपूर्णा की उपासना से समृद्धि, सम्पन्नता और संतोष की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही साथ व्यक्ति को भक्ति और वैराग्य का आशीर्वाद भी मिलता है. इस पर देखें चाल चक्र.