आज चाल चक्र में बात करेंगे ज्योतिष के पांच महाशुभ योग के बारे में. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ही ऐसे भाग्यवान लोग होते है जिनकी जन्मकुंडली जीवन की सभी सुख सुविधाओं को भोगने के पंच महापुरुष योग बनता है. जिस किसी भी व्यक्ति की कुंडली में ये योग बनते हैं वह सभी प्रकार की सुख सुविधाओं का अधिकारी बन जाता है. हंस योग, शश योग, मालव्य योग, रूचक योग और भद्र योग होते हैं पांच महाशुभ योग. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि कौन से होते हैं महाशुभ योग. साथ ही बात करेंगे आपके दैनिक राशिफल की और आपको बताएंगे कि कैसा रहेगा आपका दिन.
The Yogas and Dosha are the part and parcel of the Vedic astrology. In this episode of Chaal Chakra, Pandit Shailendra Pandey will tell us 5 incredibly powerful Yogas in your kundali. Also, we will talk about your daily horoscope. Watch the video for more information.