आज चाल चक्र में हम बात करेंगे वास्तु के बारे में. जब कोई भी घर बनाता है तो हमेशा वास्तु का ध्यान रखना चाहिए. अगर घर बनाते वक्त वास्तु का ध्यान न रखा जाए तो घर में अशांति पैदा हो सकती है. इस कार्यक्रम में हम आपको बताएंगे कि घर बनवाते वक्त हमें किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे घर बन जाने के बाद भी हमें कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.
In this episode of Chaal Chakra, we will talk about Vastu Shastra. We will tell you about the things, which one should keep in mind, while construction their home. Vastu Shastra, if ignored, could bring tension in home.