scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: क्या है मंगलसूत्र और क्या है इसका महत्व, जानें

चाल चक्र: क्या है मंगलसूत्र और क्या है इसका महत्व, जानें

मंगलसूत्र वैवाहिक जीवन का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है. यह एक काले मोतियों की माला होती है, जिसे महिलाएं अपने गले में धारण करती हैं. इसके अंदर बहुत सारी चीजें जुड़ी होती हैं और हर चीज का संबंध शुभता से होता है. माना जाता है कि मंगलसूत्र धारण करने से पति की रक्षा होती है और पति के जीवन के सारे संकट कट जाते हैं. जबकि यह महिलाओं के लिए भी रक्षा कवच और सम्पन्नता का काम करता है. देखें चाल चक्र और जानें मंगलसूत्र से जुड़ी जरूरी बातें.

Mangalsutra is considered to be a symbol of married life. It is a black pearl garland, which women wear around their necks. There are many things attached to it and everything is related to auspiciousness. It is believed that by wearing mangalsutra, the husband is protected. Watch Chaal Chakra and know important things related to Mangalsutra.

Advertisement
Advertisement