पढ़ाई में मन लगाने के लिए सबसे बड़ी भूमिका चन्द्रमा और बुध की होती है. इसके बाद सूर्य और मंगल की स्थिति देखी जाती है. कुंडली का दूसरा, चौथा और पांचवां भाव भी महत्वपूर्ण होता है. व्यक्ति का खान पान और परिवेश भी मन को एकाग्र करने में बड़ी भूमिका निभाता है. इन सबको देखकर ही व्यक्ति के मन को एकाग्र किया जा सकता है. खान पान में बदलाव करके भी पढ़ाई में मन लगाया जा सकता है. जानें कैसे, चाल चक्र में.
Moon and Mercury play the biggest role in helping to focus on studies. The second, fourth, and fifth houses of the horoscope are also important. A person's diet and environment also play a big role in focusing the mind. One can also concentrate on studies, by changing the diet. Learn how in Chal Chakra.