कोरोना की तीसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार ने चेतावनी जारी की है. अगले 125 दिन बेहद अहम हैं. केंद्र सरकार ने लोगों की लापरवाही पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि भारत अभी तक कोविड-19 के खिलाफ हर्ड इम्युनिटी हासिल नहीं कर सका है. केंद्र सरकार का कहना है कि हाल के दिनों में देश में कोरोना के मामले में कमी की दर धीमी हुई है और इसे संभावित तीसरी लहर के आने की चेतावनी के तौर पर लेने की जरूरत है. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर की बात इसलिए हो रही है क्योंकि अभी हर्ड इम्युनिटी पर नहीं पहुंचे हैं. बड़ी आबादी को संक्रमण का खतरा बरकरार है. देखें वीडियो.
The rise in COVID-19 cases is the cause of worry. The next 100 to 125 days are critical. PM Narendra Modi too urged Chief Ministers of the 6 worst-hit states on Friday to take proactive steps to keep a check and control the rise in a number of cases. In an optimistic scenario, the ICMR has indicated that because vaccines are working against the delta variant the third wave will not be that severe. Watch the video to know more.