scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है Covid से लड़ने के लिए सरकार का ABCD प्लान? देखें Corona बुलेटिन

क्या है Covid से लड़ने के लिए सरकार का ABCD प्लान? देखें Corona बुलेटिन

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक ट्वीट के अनुसार कोरोना से डरने की जरूरत, बस इसको लेकर फैल रही अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें. इसके अलावा उन्होंने कोरोना को हराने के लिए ABCD प्लान भी दिया है. इसके हर अक्षर का एक अलग मतलब है. सरकार का संदेश साफ है कि अगर कोरोना के बेसिक प्रोटोकॉल का पालन किया जाए तो अब इस वायरस से खौफजदा होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. यानी मास्क पहने रहिये, हाथ धोते रहिये, दूसरों से दो गज की दूरी बनाकर रखिये औऱ वैक्सीन जरूर लीजिए, फिर वायरस आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. देखें वीडियो.

According to a tweet by the Ministry of Information and Broadcasting, there is no need to be afraid of Corona, just do not pay attention to the rumors spreading about it. Apart from this, the government also introduced the ABCD plan to defeat Corona. Every letter has a different meaning about the information to deal with this pandemic. Watch video.

Advertisement
Advertisement