कोरोना को लेकर अलर्ट जारी है. कोरोना से जंग में ये समय बेहद अहम है कि अगर लोग अभी नहीं माने तो आनेवाले दिनों में मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी. तीसरी लहर का कहर जीना मुहाल कर देगा. चौंकानेवाली बात ये है कि अभी भी लोग नहीं संभल रहे हैं. एक तरफ सरकार तीसरी लहर को लेकर लोगों को अलर्ट कर रही है वहीं वीकेंड पर लोग बेपरवाह दिख रहे हैं. देशभर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. 24 घंटे में 41 हजार के ऊपर कोरोना केस दर्ज हुए हैं. वहीं एक्टिव केस भी लगातार 4 लाख से ऊपर बने हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 41 हजार 157 नए मामले आए हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
Amid covid-19 third apprehension, Covid-19 cases was seen with increased figures on Sunday with 41,157 more people testing in the last 24 hours. These figures have been released by the Union health ministry. The number is 7.4 % higher than the day before. The cumulative caseload in the country now stands at 3,11,06,065. The active cases in the country now stand at 4,22,660. The recovery rate stood at 97.31 per cent. Watch this episode.