scorecardresearch
 
Advertisement

Corona: महाराष्ट्र-केरल फिर बने एपीसेंटर, सूबों में हो रही है सबसे ज्यादा मौतें

Corona: महाराष्ट्र-केरल फिर बने एपीसेंटर, सूबों में हो रही है सबसे ज्यादा मौतें

देश में 24 घंटे में 42,766 मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन सबसे चिंता की बात ये है कि कोरोना से मौत के आंकड़े में जबरदस्त उछाल आया है. ये आंकड़ा 1200 के पार पहुंच गया है. 24 घंटे में कोरोना से 1206 मौत हुई हैं. इन मौतों में महाराष्ट्र और केरल से सबसे ज्यादा मौत दर्ज हुई है. महाराष्ट्र में 738 और केरल में 130 मौत दर्ज की गई है. महाराष्ट्र और केरल एक बार फिर कोरोना के एपीसेंटर बने हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगाह किया है कि दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. देश के आधे से ज्यादा केस महाराष्ट्र-केरल से ही है. देखें कोरोना बुलेटिन.

42,766 cases have been registered in the country in 24 hours, but the most worrying thing is that there has been a tremendous hike in the death toll. There have been 1206 deaths due to corona in 24 hours. Maharashtra and Kerala have recorded the highest number of deaths in these deaths. Maharashtra and Kerala have become the epicenters of Corona. More than half of the total cases are from these states. Watch Corona Bulletin.

Advertisement
Advertisement