scorecardresearch
 
Advertisement

अक्टूबर- नवंबर के बीच भारत में दस्तक दे सकती है Corona की तीसरी लहर! देखें कोरोना बुलेटिन

अक्टूबर- नवंबर के बीच भारत में दस्तक दे सकती है Corona की तीसरी लहर! देखें कोरोना बुलेटिन

कोरोना की तीसरी लहर पर देश के कई संस्थान स्टडी कर रहे हैं. इनमें से कुछ का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर का पीक अक्टूबर- नवंबर के बीच आएगा. वहीं ये भी माना जा रहा है कि भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तीसरी लहर की शुरूआत हो चुकी है. लेकिन देश में जिस अंदाज में लापरवाही सामने आ रही जनता की लापरवाही खौफनाक अंदाज में देश को तीसरी लहर के मुहाने तक ले जाने के लिए आतुर दिखाई दे रही है. लापरवाह लोगों को आगाह करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की अपील कर रहे हैं. देखें वीडियो.

Many institutions of the country are researching on the possibility of the third wave of Corona. Some of these say that the peak of the third wave of Corona will come between October and November.. But in the manner in which the negligence of the people is coming to the fore in the country, in a frightening manner, the country is eager to take the country to the mouth of the third wave. Watch video.

Advertisement
Advertisement