scorecardresearch
 
Advertisement

55 दिन बाद रिकवरी रेट से ज्यादा हुई संक्रमण दर, देखें Corona बुलेट‍िन

55 दिन बाद रिकवरी रेट से ज्यादा हुई संक्रमण दर, देखें Corona बुलेट‍िन

देश में कोरोना महामारी की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है, लेकिन कोविड के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव जारी है. बीते 24 घंटे में 45,892 नए मरीज मिले है और 817 लोगों की संक्रमण से जान चली गई है. अहम बात ये है कि पिछले करीब दो महीने से कोरोना वायरस के मामले कम होते दिखे लेकिन अब नए मामलों की संख्या रिकवर केस से ज्यादा होती ​नजर आ रही है. नए मामले रिकवर हो चुके मरीजों की संख्या से ज्यादा हैं. वहीं एक्टिव केस भी बढ़े हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 45,892 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,709,557 करोड़ हो गई. देखें ये वीडियो.

Coronavirus active cases increased slightly after 45,892 new Covid-19 cases were recorded in the previous 24 hours in India. The infection tally has been reached 30,709,557. Thursday’s record breaks with the consistent downward trend exhibited in the past 55 days, according to the data released by the Union health and family welfare ministry. Watch this video.

Advertisement
Advertisement