scorecardresearch
 
Advertisement

पिछले 24 घंटे में Corona के 42,766 नए मामले, 1206 मरीजों की हुई मौत

पिछले 24 घंटे में Corona के 42,766 नए मामले, 1206 मरीजों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 42,766 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 45,254 मरीज ठीक हुए हैं. 1206 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. पिछले हफ्ते कोरोना के जो मामले सामने आए उनमें आधे से ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल के हैं. देश में इस वक्त एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख 55 हजार है. वहीं कोरोना की तीसरी लहर के बीच जनपथ, करोल बाग और सरोजिनी नगर मार्केट की तस्वीरें डराने वाली. यहां जुट रही है भीड़ को देखकर प्रशासन ने कई मार्केट बंद कर दिया है. देखें वीडियो.

Corona cases are decreasing rapidly across the country. According to the Union Health Ministry, 42,766 new cases of corona have been reported in the country in the last 24 hours. Apart from this deaths of 1206 were also reported from all over the country. At present, the number of active cases in the country is 4 lakh 55 thousand. Watch video.

Advertisement
Advertisement