scorecardresearch
 
Advertisement

Corona: Third Wave की चेतावनी के बीच बच्चों की Vaccine पर काम तेज, देखें ताजा अपडेट

Corona: Third Wave की चेतावनी के बीच बच्चों की Vaccine पर काम तेज, देखें ताजा अपडेट

कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच बच्चों की वैक्सीन पर तेजी से काम जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 6 से 12 साल के बच्चों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज दे दी गई है और अगले हफ्ते 2 से 6 साल के बच्चों को दूसरी डोज दी जाएगी. भारत बायोटेक ने बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल जून में ही शुरू कर दिया था और अब जल्द ही ट्रायल में शामिल बच्चों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जाने की तैयारी हो रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एम्स में ट्रायल के दौरान शामिल हुए 6 से 12 साल के बच्चों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज दे दी गई है और अगले हफ्ते 2 से 6 साल के बच्चों को दूसरी डोज दे दी जाएगी, जिससे मोटे तौर पर पता चल जाएगा कि वैक्सीन बच्चों पर कितनी असरदार है.

The second dose of Bharat Biotech's Covid-19 vaccine, Covaxin for children aged 2-6 years, is likely to be administered to those participating in the trials next week, the sources said.The second dose of Covaxin has already been given to children between aged 6-12 years, said sources, at the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) in New Delhi, which is one of the centres for trials of the vaccine for those below 18 years. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement