scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Update: देश में 24 घंटे में आए 41,506 नए कोरोना केस, 895 की हुई मौत

Corona Update: देश में 24 घंटे में आए 41,506 नए कोरोना केस, 895 की हुई मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41,506  नए मामले सामने आए हैं, जबकि 895 कोविड मरीजों की मौत हुई है. भारत में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.02 प्रतिशत है. देश में फिलहाल 4 लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,506  नए मामले (New cases) सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 41,526 कोविड मरीज रिकवर हुए हैं. देखें कोरोना बुलेटिन.

India reported 41,506 new Covid-19 cases on Sunday with 895 deaths in the last 24 hours, according to data shared by the Union Health Ministry. The national recovery rate of corona patients in India is at 97.02 per cent. There are currently more than 4 lakh active cases of corona in the country. According to the Union Health Ministry, 41,526 Covid patients have been recovered during this period. Watch this Corona Bulletin.

Advertisement
Advertisement